मृतक कैशवेन चालक की पत्नी को रायगढ़ पुलिस की ओर से 50,000 रूपये की मदद, CMS कम्पनी से रायगढ़ पुलिस को प्राप्त हुये रूपये संवेदनशील एसपी ने मृतक की पत्नी को दिलवाये 

रायगढ़। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह की दक्ष प्रशासनिक एवं प्रभावी अनुसंधान क्षमता का बेहद चर्चित उदाहरण किरोड़ीमलनगर ए.टी.एम. लूट काण्ड में देखने को मिला । जब रिकार्ड 6 घंटे में अन्तर्राज्यीय गैग के 02 लुटेरों की गिरफ्तारी मय माल के साथ हुई । इसकी चर्चा न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में हुई । परन्तु इस लूटपाट की घटना में एक परिवार का चिराग बुझ गया । कैश वेन का चालक अरविंद पटेल लुटेरों की गोली का शिकार होकर अकाल मौत के मुंह में समा गया , जिससे अरविंद पटेल के परिवार ने अपने घर के मुखिया को खो दिया । रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह की संवेदनशीलता ही थी कि वे CMS कम्पनी से रायगढ़ पुलिस को मिलने वाली 50,000 रूपये की राशि उसी समय मृतक अरविंद पटेल के वारिसानों को देने की घोषणा किये तथा घटना में गंभीर रूप से घायल हुये गैनमेन विनोद पटेल को जिंदल अस्पताल में जाकर मिले और विनोद पटेल को 50,000 रूपये की मदद कराये ।

15 अगस्त को CMS कम्पनी के प्रमुख द्वारा एसपी रायगढ़ के नाम 50,000 रूपये का चेक श्री संतोष जी को प्रदान किये जिस पर एसपी श्री सिंह अपने वादे के मुताबिक़ रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंटे को चेक क्लीयर कराकर नगद रूपये अरविंद के परिजनों देने तथा उनका कुशलक्षेम लेने मृतक के गृह ग्राम भेजें । आज रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खुंटे चेक कैश कराकर मृतक अरविंद पटेल के गृह ग्राम भीखमपुरा, सरिया जाकर अरविंद पटेल की पत्नी श्रीमती चंद्रकला पटेल को 50,000 रूपये नगद सौंप कर उनके परिवार का हालचाल जाने । एसपी रायगढ़ की ओर से आर.आई. ने परिजनों को बताये कि कोतरारोड पुलिस शीघ्र प्रकरण का चालान न्यायालय पेश करेगी, मात्र एफ.एस.एल. की रिपोर्ट आना शेष है । रायगढ़ पुलिस उन्हें अरविंद की बीमा की राशि दिलाने में भी सहयोग करेगी । परिवारजनों द्वारा संतोष व्यक्त कर पुन: रायगढ़ पुलिस को आर्थिक मदद के लिये साधुवाद दिये ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here