रायगढ़.. दुष्कर्म के आरोपी को रिपोर्ट के 10 घंटे के भीतर जशपुर जिले से किया गया गिरफ्तार, आरोपी के तपकरा में छिपे होने की सूचना पर टीआई मनीष नागर तत्काल टीम किये रवाना, आरोपी गिरफ्तारी में मिली सफलता 

रायगढ़. दिनांक 01/10/2021 को थाना कोतवाली में दर्ज युवती से दुष्कर्म के आरोपी को अपराध पंजीबद्ध के 10 घंटे के भीतर ही कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के निर्देशन पर स्टाफ द्वारा तत्काल जशपुर रवाना होकर तपकरा से आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया, आरोपी तपकरा से फरार होने की तैयारी में था, कोतवाली पुलिस आरोपी को आज शाम रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार कल दिनांक 01/10/2021 को थानाक्षेत्र धरमजयगढ़ की युवती द्वारा युवक संजीत एक्का निवासी जशपुर के विरुद्ध थाना कोतवाली रायगढ़ में लिखित आवेदन देकर शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म, शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 1391/2021 धारा 376 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

अपराध पंजीबद्ध के बाद थाना प्रभारी मनीष नागर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाया गया, आरोपी के तपकरा के छिपे होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस तपकरा के लिए रवाना किये, आरोपी को तपकरा जंगल में पकड़ा गया । आरोपी तपकरा से कहीं फरार होने की फिराक में था । आरोपी संजीत लकडा पिता दानिश मेंजस लकडा उम्र 25 साल निवासी लावाकेरा थाना तपकरा जिला जशपुर को रायगढ़ लाया गया, जिसे आज शाम रिमांड पर भेजा गया है । ज्ञात हो कि थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर द्वारा इसके पहले भी दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी पश्चात रिकार्ड समय में चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया है । इस मामले में भी कोतवाली पुलिस शीघ्र चालान न्यायालय पेश कर पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाए जाने का प्रयास होगा ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here