रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में सोमवार से एक बार फिर हेलमेट के बिना टू व्हीलर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई। हर प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस लोगों को रोककर जांच कर रही है। इसे लेकर एसएसपी आरिफ शेख ने रविवार को बैठक लेकर ट्रैफिक अफसरों को निर्देश दिए थे कि पुलिस ने शहरभर में 25 हजार हेलमेट बंटवाए हैं, इसके बावजूद लोगों ने हेलमेट का उपयोग कम कर दिया है। इक्का-दुक्का लोग ही हेलमेट में नजर आ रहे हैं, इसलिए सख्ती से कार्रवाई शुरू की जाए।
लोगों में गुस्सा
लोगों को इस सख्ती की उम्मीद नहीं थी, ऐसे में लोग पुलिसकर्मियों से उलझते नजर आए। एक व्यक्ति ने भगत सिंह चौक पर पुलिस कॉन्स्टेबल से बहस की, दोनों तेज आवाज में चींखते रहे, ट्रेफिक कर्मी उस व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करने कह रहा था, झगड़ा कर रहे व्यक्ति को आपत्ती इस बात पर थी कि सिर्फ उसे ही क्यों टोका जा रहा है। इस तरह की झड़पें अन्य जगहों पर भी हुई। पुलिस ने सोमवार से शुरू की अपनी जांच में नाबालिगों को बिना कागजात के गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती की।
तो लायसेंस भी होगा कैंसल
डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि हेलमेट नहीं होने पर चालान किया जा रहा है। इस बार जो लोग बिना हेलमेट के पकड़े जाएंगे, उनका रिकार्ड बनाया जाएगा। जिनका बार-बार चालान होगा, उनके खिलाफ हर बार और सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों की छह महीने में काउंसिलिंग भी होगी। उसके बाद भी अगर वे बिना हेलमेट पकड़े गए तो पुलिस उनके लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेज देगी। अफसरों ने बताया कि हेलमेट कार्रवाई रोज अलग-अलग सड़कों और चौराहों पर होगी। आउटर की सड़कें और चौराहे जहां खतरा ज्यादा है, वहां कार्रवाई अधिक होगी। यही नहीं, सोमवार से ही ऐसे लोगों पर फोकस रहेगा, जो डिवाइडर बंद रहने से रांग साइड से चलते हैं।
बीते साल गई 376 लोगों की जान
वर्ष 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में 376 लोगों ने राजधानी रायपुर में अपनी जान गवाई थी। मौत के आकड़ो पर गौर करें तो दोपहिया वाहन चालक और सबसे अधिक सायकल सवार इस दुर्घटना के शिकार हुए हैं। इस साल की शुरूआत में 2 हजार 847 लापरवाह वाहन चालकों को पुलिस ने चालान की कार्रवाई की और उनसे 12 लाख 99 हजार 500 रुपए की राशि वसूल की गई। जिसमें सबसे अधिक 977 नो पार्किंग, 489 संकेत उल्लंघन, 319 तीन सवारी के प्रकरण थे। साल 2019 में 90 हजार 970 वाहन चालकों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई थी।
