Home खेल राजस्थान रायल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से लिया गुरुमंत्र

राजस्थान रायल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से लिया गुरुमंत्र

अबूधाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के दौरान अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे राजस्थान रायल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उम्मीद है कि भारत और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली से बातचीत के बाद उनका भाग्य बदल जाएगा। बुधवार को आरसीबी के हाथों हार के बाद रायल्स के कई युवा खिलाड़ियों ने विराट कोहली से लंबी बातचीत की। इनमें राजस्थान टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल भी शामिल थे।

राजस्थान रायल्स ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें जायसवाल ने कहा, “मैं जानना चाहता था कि बड़े स्कोर कैसे बनाने हैं। मैंने विराट भैया से इसी बारे में बात की जैसे कि मैं प्रभाव कैसे छोड़ूं और अपनी टीम की मदद कैसे कर सकता हूं। उन्होंने बहुत अच्छी तरह से समझाया कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं और अपने खेल में सुधार ला सकता हूं। उन्होंने मुझे बताया कि मैं कैसे सारे समय सकारात्मक बना रहूं।”

बायें हाथ का यह बल्लेबाज लगातार अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा है। उन्होंने आइपीएल में पिछले चार मैचों में 31, 36, पांच और 49 रन बनाए हैं। जायसवाल ने कहा, “मैं वैसा नहीं कर पा रहा हूं जैसा मैं चाहता हूं। यह अच्छा है कि मैं अच्छी शुरुआत कर रहा हूं, लेकिन मुझे फिर से जब भी मौका मिलता है मैं इन्हें बड़े स्कोर में बदलना चाहता हूं। मुझे यह जानना होगा कि बड़े स्कोर कैसे बनाए जाते हैं।”

पिछले साल प्रदर्शन की वजह से यशस्वी जायसवाल को अंदर-बाहर होना पड़ा था। यहां तक कि भारत में खेले गए आइपीएल 2021 के आधे सत्र के दौरान भी वे ज्यादातर समय बेंच पर बैठे थे, लेकिन जोस बटलर जैसे खिलाड़ी के जाने के बाद उनको लगातार मौका मिल रहा है और वे रन भी बना रहे हैं, लेकिन स्कोर को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here