राजीव गांधी किसान न्याय योजना:छत्तीसगढ़ में 19 लाख किसानों के खाते में 20 अगस्त को दूसरी किश्त; मुख्यमंत्री ऑनलाइन 1500 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे

  • पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम होगा
  • 11.46 लाख से ज्यादा तेंदूपत्ता संग्राहकों को 232.81 करोड़ रुपए का प्रोत्साहन पारिश्रमिक मिलेगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में दूसरी किश्त 20 अगस्त को भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर 19 लाख किसानों के खाते में 1500 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को साल 2018 की प्रोत्साहन राशि 232.81 करोड़ रुपए ट्रांसफर होंगे।

योजना के तहत दिया जा रहा है 5750 करोड़ का अनुदान
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 19 लाख किसानों को 5750 करोड़ की अनुदान सहायता राशि दी जा रही है। योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ की राशि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि 21 मई को प्रदान की गई थी। कांग्रेस ने योजना को अपने घोषणापत्र में भी शामिल किया था।

तेंदुपत्ता संग्राहकों को दिए जाएंगे 232.81 करोड़
प्रदेश के 11 लाख 46 हजार 626 तेंदुपत्ता संग्राहकों को भी 232.81 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। यह राशि 114 विकास खंडों के 728 समितियों के संग्राहकों को दी जाएगी। इसे भी मुख्यमंत्री ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर करेंगे। वहीं, विकासखंड स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम राशि प्राप्त करने वाले 10 सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।

गोधन न्याय योजना की राशि भी भेजी जाएगी
वहीं, गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को दूसरे पखवाड़े में बेचे गए गोबर की राशि का भी ट्रांसफर किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में योजना के तहत दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। 2 अगस्त से 15 अगस्त तक खरीदे गए गोबर की राशि भी विक्रेताओं को उनके खातों में ट्रांसफर होगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here