रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक मंगलवार को पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिनमिनी में
आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में शरीक हुए। इस कार्यक्रम में श्री नायक ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया
और भगवान से क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत टिनमिनी में पिछले दिनों से राम सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम आयोजित
था। मंगलवार को यहां कार्यक्रम का समापन था जिसमें रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक शामिल हुए। सोमवार की
रात मरवाही विधानसभा के लोहारी क्षेत्र चुनाव प्रचार से लौटने के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह यहां पहंुचे थे।
इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि रोहित पटेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष
पुसौर किशोर कसेर, नगर निगम एल्डरमेन चंद्रशेखर चौधरी, देवकुमार चौधरी , सुखसागरर गुप्ता, राजेश साव,
पूर्णानंद, शिशुपाल गुप्ता, भरत, जैजैराम सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
