मध्यान्ह भोजन का राशन पालकों को किया गया वितरित, कम दर्ज संख्या वाले विद्यालयों में खाद्यान्न वितरण पूर्ण  

रायगढ़, 3 अप्रैल2020/ संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार नोवेल कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए घोषित शालाओं के अवकाश के दिनों में मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत शासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं अपर प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का 40 दिनों का सूखा खाद्यान्न विद्यार्थियों के पालकों को वितरित किया जाना था। जिसके तहत 3 अप्रैल को जिले के विभिन्न शालाओं में विद्यार्थियों के पालकों को राशन का वितरण किया गया। जिसमें अवकाश दिनों हेतु एक विद्यार्थी को 6 किलो ग्राम चांवल और 1.2 किलो ग्राम दाल वितरित किया गया। वितरण के दौरान कोरोना से बचाव के लिए जारी सुरक्षात्मक उपायों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती दीप्ति अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अधिकांश विद्यालयों जहां दर्ज संख्या कम है वहां खाद्यान्न का वितरण पूर्ण कर लिया गया। ऐसे स्कूल जहां छात्रों की संख्या अधिक है वहां आज भी खाद्यान्न का वितरण निर्धारित समय पर किया जाएगा। इसके अलावा इन दो दिनों में खाद्यान्न लेने नहीं पहुंचे पालकों के घरों तक यह राशन पहुंचाकर दिया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here