जरूरतमंदों तक पहुंचेगा राशन, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के पहल पर बनी योजना, 15 अप्रैल तक के लिए मिलेगा राशन, वितरण के लिए अब तक 3500 लोगों की बनी सूची, दानदाताओं तथा समाजसेवी संस्थाओं ने किया है बड़ी मात्रा में राशन का दान

रायगढ़, 31 मार्च 2020/ नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19)के रोकथाम के लिए 21 दिनों का देशव्यापी लॉक डाउन प्रभावशील है। इस स्थिति में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के पहल तथा निर्देशन में शहर के ऐसे जरूरतमंद परिवार जिनके सामने लॉक डाउन के कारण रोजी रोटी का संकट आ गया है और भोजन की व्यवस्था नही कर पा रहे हैं, उन्हें 15 अप्रैल तक राशन सामग्री उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। जिसके अंतर्गत जिले में संचालित उद्योगों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले खाद्य एवं राशन सामग्री का भण्डारण एवं जरूरतमंद लोगों तक वितरण किया जाएगा। चक्रधर बाल सदन रायगढ़ को इस कार्य के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.के.जाटवर से मिली जानकारी अनुसार राशन वितरण के लिए शहर के सभी वार्डो में ऐसे जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर सूची बनाने का कार्य महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है, जिसमें वार्ड पार्षद भी सहयोग कर रहे हैं। इस सूची का सत्यापन पटवारियों के द्वारा होगा। जिसके पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक लोगों तक पहुंचकर राशन पैकेट का वितरण किया जाएगा। इस प्रकार वितरित किये जाने हेतु कुल 3500 लोगों की सूची बनाई गई है। प्रत्येक व्यक्ति को 15 दिनों हेतु 7.50 किलो चावल 1 किलो दाल, 3 किलो आलू, 1 किलो प्याज, 1 साबुन वितरित किया जाना है। वितरण के लिए शहर के दानदाताओं, समाजसेवी लोगों तथा संस्थाओं से अभी तक 10,015 किलो चावल, 1299 किलो दाल, 4246.5 किलो आलू, 1457.5 किलो प्याज, 573.5 किलो नमक तथा 1020 नग साबुन एकत्रित किया जा चुका है।

इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री सीमा पात्रे को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एवं उनके सहयोग के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री टी.के.जाटवर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जितेन्द्र गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।  खाद्य सामग्री के वितरण समन्वय हेतु नायब तहसीलदार श्री लीलाधर चन्द्रा, उपायुक्त श्री पंकज मित्तल, सहायक उप निरीक्षक श्री जे.पी.निषाद, उप अभियंता श्री राजेश पण्डा, मिशन मैनेजर श्री केदार पटेल तथा छात्रावास अधीक्षक श्री अंकित नामदेव, श्री आसिफ खान एवं श्री रामकुमार बघेल, मंडल संयोजक श्री कुमार तीर्थबुद्ध एवं लिपिक श्री विष्णु अग्रवाल की ड्यूटी लगाई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here