रायगढ़। छत्तीसगढ़ रणजी टीम बनाने की तैयारी रणजी अभ्यास मैच के रूप में चल रही है, जिसके अंतर्गत सीएससीएस ग्रीन और सीएससीएस यलो के बीच चार दिवसीय मैच खेला गया जिसमें जिले के तेज गेंदबाज रवि सिंह ने 8 विकेट लेकर प्रतिद्वंदी टीम की कम तोड़ दी। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि सीएससीएस ग्रीन व यलो के बीच मैच ड्रा हो गया इसमें सीएससीएस यलो ने पहली पारी 365 रन बनाये जिसमें संजीत देसाई ने शतक लगाया। दुसरी ओर सीएससीएस ग्रीन की तरफ से रवि सिंह ने 6 विकेट लिये। इसके जवाब में सीएससीएस ग्रीन ने 273 रन बनाये। दुसरी पारी में सीएससीएस ग्रीन ने संजीत देसाई के 111 रन की बदौलत 328 रन पर पारी घोषित की इसमें भी रवि सिंह ने 2 विकेट लिये। कुल मिलाकर रवि सिंह ने 8 विकेट लेकर धूम मचा दिया। चौथी पारी में सीएससीएस ग्रीन ने 6 विकेट पर 214 रन बनाये और मैच ड्रा हो गया। सीएससीएस यलो पहली पारी के बढ़त के आधार पर जीत दर्ज किया। वहीं दुसरे मैच में सीएससीएस ब्लू ने सीएससीएस रेड टीम को 121 रन से पराजित किया। अगला मैच सीएससीएस ग्रीन का सीएससीएस रेड से रायपुर स्टेडियम में 9 नवंबर से 12 नवंबर के बीच खेला जायेगा। रवि के प्रदर्शन पर संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, सचिव रामचन्द्र शर्मा, आशीष शर्मा, मनोज विश्वाल, महेन्द्र साव, किशोर पटनायक, वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाहा सिद्धकि, अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, प्रवीण सराफ, सदस्य प्रभात साहु, अमित कुंवर, अभिषेक गुप्ता, संतोष गुप्ता, अजय दुबे, राजा गोरख, सानु भयानी, चन्द्रेश यादव, संतोष गुप्ता, महेश दधिची आदि ने शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
