रोटरी क्लब आॅफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा नगर के 400 गरीब परिवारों में बांटा गया खाद्य सामाग्री

रायगढ़ – समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब आॅफ रायगढ़ स्टील सिटी के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा नगर के 400 दिहाड़ी मजदूर परिवारों को चिन्हित कर भोजन सामाग्री का वितरण किया गया। इसमें क्लब के पदाधिकारियों ने नगर निगम रायगढ़ के सभापति जयंत ठेठवार और पार्षदों के सहयोग से उन परिवारों को चिन्हित कर सामाग्री के वितरण की प्रक्रिया पूरी की। इस कार्य में सबसे अहम भूमिका रोटरी क्लब के पदाधिकारी संतोष टिबरीवाल, विशाल सारस्वत, सुशील रामदास, संजय सोनी, ओम प्रकाश मोदी, हितेश सुनालिया, जी. एस. नरेड़ी, देवाशीष सरकार व पंकज गोयल की रही। इस विषय में क्लब के पदाधिकारी सुशील रामदास व ओम प्रकाश मोदी ने बताया कि देश ही नहीं वरन पूरे मानव जाति पर आये कोरोना नामक महामारी का विशाल संकट के सामने बौनी होती मानव जाति की पूरी शक्ति के परीक्षण के इस समय में हमने अपने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए। नगर के ऐसे 400 परिवारों को चिन्हित किया जो रोज कमाते और रोज खाते हैं। वैसे लोगों के पास काम न होने के कारण पैसा न होना एक स्वभाविक प्रक्रिया है, इसलिए हम लोगों ने विचार किया कि ऐसे समय में उनके पास भोजन समाग्री पहुंचाने से उनकी समस्याएं कुछ कम हो सकती है। इसी कारण से रोटरी क्लब ने भोजन सामाग्री का वितरण फैसला लिया। रोटरी क्लब द्वारा सही समय पर स्थितियों को भांपते हुए इस पुनित कार्य को प्रारंभ किया गया। वहीं क्लब द्वारा किए कये इस पुनित कार्य की काफी प्रशंसा हो रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here