बोरीद के जंगल में सारंगढ़ पुलिस की जुआ रेड, 6 जुआरी मोटर सायकल के साथ लाये गये थाने, 6 बाइक और फड से मिले 32,600 की जप्ती 

रायगढ़। बोरीद के जंगल को जुआ के लिये सुरक्षित समझकर आज दिनांक 29.10.2020 के दोपहर सारंगढ़ के कुछ जुआरी निश्चिंत होकर जुआ खेल रहे थे । अचानक मौके पर थाना प्रभारी आशीष वासनिक स्टाफ के साथ जाकर जुआ रेड कार्यवाही किये जिसमें जुआरियान को भागने का अवसर नहीं मिला । पुलिस पार्टी 06 जुआरियों को उनके बाइक समेत पकड़कर थाने लायी है । मौके से पकड़े गये जुआरी (1) मनोज अग्रवाल पिता स्वर्गीय मदन लाल अग्रवाल उम्र 40 वर्ष सारंगढ़ प्रतापगंज (2) ज्ञान मोहन पिता मदन मोहन उम्र 47 वर्ष साकिन आजाद चौक सारंगढ़ (3) नारायण देवांगन पिता तेजराम देवांगन उम्र 30 वर्ष साकिन प्रतापगंज सारंगढ़ (4) सुंदर साहू पिता रमेश साहू उम्र 28 वर्ष साकिन कोतरी थाना सारंगढ़ (5) हेमू साहू उर्फ हेम चरण पीता श्रवण साहू उम्र 22 वर्ष साकिन नवागांव थाना केडार (6) रूपलाल साहू पिता फूल साय साहू उम्र 23 वर्ष साकिन नवागांव थाना केडार के पास से कुल जप्ती रकम- 32,600/- एवं 06 नग मोटर सायकल जप्त किया गया है । जुआरियों पर थाना सारंगढ़ में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है । दीपावली के समीप आते ही जुआरियान अनके जगहों में जुआ फड लगाते हैं जिसे देखते हुये सभी थाना, चौकी में जुआ रेड टीम बनाया गया है, जिन्हें प्रभारी के नेतृत्व में कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है ।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here