रायगढ़। सारंगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत खुर्सी के सचिव मंगल सिंह मैत्री द्वारा दिनांक 14.06.2020 को थाना सारंगढ़ में सूचना दिया कि कोरोनटाईंन सेंटर सिंघनपुर (ब) में रखा गया व्यक्ति विश्वनाथ महेश भाग गया है और बताया कि उसे गांव के गोवर्धन बंजारे के साथ बाईक पर घूमते देखा गया है । खोजबीन करते हुए सारंगढ़ पुलिस क्वॉरेंटीन विश्वनाथ महेश पिता फत्तेराम महेश उम्र करीब 45 साल तथा गोवर्धन बंजारे को मोटर सायकल पर घूमते हुए पकड़ कर वापस क्वॉरेंटाइन सेंटर में लेकर आयी । सारंगढ़ थाने में दोनों के विरूद्ध ग्राम सचिव के आवेदन पर से अप.क्र. 370/2020 धारा 188, 269, 270, 34 IPC दर्ज किया गया है ।
