सरिया पुलिस द्वारा वृद्धजनों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था, वहीं कच्ची शराब पर कसी जा रही है नकेल, डोंगरीपाली पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को पकड़े, मोटरसाइकिल व 40 लीटर शराब जब्त 

रायगढ़। थाना क्षेत्र सरिया में एक मशहूर पंक्ति ” कि तीर भी चलानी है और परिंदों को भी बचाना है ” इस प्रकार से यथार्थ होता दिखता है । जहां एक ओर थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अंजना केरकेट्टा बैंक के बाहर सुबह से रुपए निकालने के लिए जद्दोजहद में खड़े वृद्ध जनों के लिए स्वल्पाहार, पानी की व्यवस्था कर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की समझाइश दी जाती है । वहीं थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री निषेध करने अपने स्टाफ व मुखबीर को तैनात कर कच्ची शराब की बिक्री पर नकेल कसा गया है ।

जानकारी के अनुसार सरिया पंजाब नेशनल बैंक में रुपए आहरण करने वाले सुबह से ही शारीरिक दूरी बनाकर लाइन में खड़े रहते हैं बैंक में भीड़ ना हो इसलिए रुपए निकालने में समय लगता है इसलिए वृद्धजन अपने नंबर का इंतजार कर वहीं बाहर ही बैठे रहते हैं । थाना प्रभारी सरिया पूरे क्षेत्र में व्यवस्था देख बैंक की ओर आती है वहां बैंक के बाहर बैठे हुए वृद्धजनों से पूछताछ कर उनका हालचाल पूछती है, उनके सुबह से आकर बैठे होने की जानकारी मिलने पर तत्काल उनके लिए पानी और नाश्ता का प्रबंध अपने स्टाफ से कराती है और उन्हें एक दूसरे से शारीरिक दूरी रखकर एक-एक कर बैंक के अंदर प्रवेश करने की समझाइश देती है तो उन्हें मुखबिर से सूचना मिलती है कि पुंजेरीपाली चौहान मोहल्ला में बसंत चौहान नाम का व्यक्ति घर में अवैध रूप से शराब बिक्री करता है । सूचना पर अपने थाने के प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव व हमराह स्टाफ को शराब रेड कार्यवाही के लिए निर्देशित करती है । सरिया पुलिस स्टाफ द्वारा शराब रेड कार्यवाही में आरोपी बसंत कुमार चौहान पिता महेत्तर चौहान उम्र 35 साल निवासी पुंजेरीपाली थाना सरिया के घर से 25 लीटर कच्ची शराब जप्त किया जाता है । आरोपी के विरुद्ध थाना सरिया में 59 (क) अबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

डोंगरीपाली पुलिस द्वारा दिनांक 12.04.2020 को मुखबीर सूचना पर झाल साप्ताहिक बाजार के पास मोटर साइकल में मोटर ट्यूब के अंदर व प्लास्टिक पन्नी में भरा भरकर कच्ची महुआ शराब मोटरसाइकिल पर परिवहन करते हुए दो युवकों को पकड़े ।आरोपियों से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो सीडी डीलक्स OD 17 G 6534 को जप्त किया गया है । आरोपी 1- शौकी लाल साहू पिता जागेश्वर साहू ग्राम ढोसरबहाल थाना सोहेला जिला बरगढ़ 2- गुणानिधि तांडी पिता थानापति तांडी उम्र 35 साल निवासी ग्राम कोदोपाली थाना सोहेला जिला बरगढ़ के विरुद्ध थाना डोंगरीपाली में 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here