रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में पीलिया से बीते तीन दिनों में दो लोगों की मौत हो गई। एक महिला की मौत शुक्रवार को हुई थी। जिसकी सरकारी पुष्टि शनिवार देर शाम को की गई। राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 695 पहुंच गई है। शनिवार को पीलिया के 15 नए मरीज मिले हैं। निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कैंप लगाए हैं। लोग यहां पहुंचकर अपने ब्लड सैंपल टेस्ट करा रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से लगातार 30-35 मरीज हर रोज मिल रहे थे। 100 से ज्यादा जगहों पर पीने के पानी की टेस्टिंग की गई है। निगम के एक ड्राइवर ने शनिवार को पीलिया पीड़ित एक गर्भवति को अपना खून देकर उनकी मदद की। मठपुरैना की रहने वाली महिला 29 अप्रैल से अस्पताल में इलाज करवा रही है। उसे बी पाजीटिव ब्लड ग्रुप की जरूरत पड़ने पर जोन-6 के ड्राइवर राजेश वर्मा ने आगे आगकर अपना खून देने की सहमति दी। निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने राजेश की तारीफ भी की। नगर निगम के जोन-6 के इलाके में अब तक लोगों को 1.10 लाख से अधिक क्लोरीन गोलियां बांटी जा चुकी है, ताकि घर में लोग पानी साफ कर सकें।
