महिला की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा, पति और सौतन निकला कातिल, 5 साल के बच्चे की मदद से हत्या के कहानी से उठा पर्दा

रायगढ़। रायगढ़ जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमलीपाली में दूसरी पत्नी के साथ सुनियोजित हत्या के वारदात को अंजाम देने वाले दम्पत्ति पुलिस हिरासत में आए ।आरोपी पति ने अपने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर ऐसी कहानी रची एक हप्ते तक पुलिस सोच में थी आखिर यह हत्या है या हादसा। आपने कहावत आपने सुनी होगी हत्या करने वाला आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद अपना सबूत छोड़कर जाता है….. ठीक उसी तरह इस हत्या के पीछे भी हत्यारे ने पुलिस को क्लीन चिट दी….जब सारंगढ़ के टीआई आशीष वासनिक ने अपने दिमाग की घंटी बजाई और मृतिका मोहरमती के हत्यारों को सलाखो के पीछे भेजा।

कैसे दिया था घटना को अंजाम…
आरोपी पति राजू साहू और उसकी दूसरी पत्नी चांदनी ने 6 मई की सुबह 10 बजे मोहरमती की किसी भारी वस्तु से सर में मारकर मौत के घाट उतार दिए और बड़े ही सुनियोजित तरीके से उसकी डेड बॉडी दिन भर और रात 12 बजे तक घर पर ही रखे थे उसके बाद किसी को शक न हो पास के ही तालाब में जहां मृतिका की डेड बॉडी मिली थी वहां आरोपी राजू ने अपने कंधों पर लाद कर ले गया और तालाब में डाल दिया पीछे पीछे उसकी दूसरी पत्नी चांदनी ने हत्या को हादसा बताने के लिए मृतिका के सारे सामन साबुन सम्पू कपड़े वहां रख दिया ताकि लोग देखकर यह समझे कि मृतिका मोहरमती नहाते वक्त डुबकर मरी है ।और किसी को शक न हो खुद सारंगढ़ थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दिया।

5 साल के बच्चे की मदद से हत्या के कहानी से उठा पर्दा
टीआई पोस्टमार्टम रिपोर्ट की सच्चाई की तलाश कर रहे थे उन्हें यह तो स्पष्ट हो गया था मामला हत्या का है तार कही न कही उसके पति और सौतन से जुड़ा है।ठीक उसी वक्त उनकी नजर 5 साल के बच्चे पर पड़ी और बच्चे को अपने विस्वास में लेकर बच्चे से पूछताछ करने पर मामला साफ हो गया कि राजू और चांदनी दोनों ने मिलकर मोहरमती की हत्या कर दी है जिनसे अलग अलग कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया ।लिहाजा मामले का खुलासा होने के बाद दोनों आरोपी के विरुद्ध ipc की धारा 302,201,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here