रायगढ़, 17 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निजी चिकित्सकों और अस्पताल संचालकों की बैठक ली गयी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी मौजूद रही। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इस स्वास्थ्य संकट के समय में शासकीय और निजी सेक्टर को निरंतर संवाद के साथ बेहतर तालमेल से काम करने के जरुरत है। जिले में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हमे पहले से ही पूरी तैयारी करनी होगी। अधोसंरचनात्मक व्यवस्था के साथ-साथ मानव संसाधन भी तैयार रखने होंगे। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर अस्पताल तैयार किये जा रहे हैं। आने वाले समय में इन अस्पतालों में इलाज के लिये निजी चिकित्सकों से सेवाएं ली जा सकती है।
बैठक में कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि कोविड का इलाज किये जा रहे अस्पतालों में सामान्य चिकित्सकों के साथ ही जरुरत पडऩे पर विशेषज्ञ चिकित्सकों जैसे रेडियोलाजिस्ट, पल्मोनोलॉजिस्ट, एनीस्थीसियोलॉजिस्ट आदि की ऑन कॉल सेवा ली जाएगी। इसके अतिरिक्त शासन के नए नॉम्र्स के अनुसार ऐसे कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिसके घर में पृथक से कमरा और बाथरूम उपलब्ध है तथा जिला प्रशासन ने उसे घर में आइसोलेट रह कर इलाज की अनुमति दी है उनके उपचार में भी निजी चिकित्सकों की सहायता ली जाएगी। उन्होंने इसके लिए शीघ्र आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
