टू व्हीलर का नकली इंजन ऑयल के 90 डिब्बे आरोपी बंटी साहू के दुकान से बरामद
दो व्यक्तियों को छड़/गिट्टी का थोक डीलर बताकर किया लाखों की ठगी, जालसाज पूर्व की भांति हैंड बाइक बिक्री के लिये लिया 30,000 एडवांस
रायगढ़। पुलिस चौकी जुटमिल अन्तर्गत छातामुड़ा के पास स्थित रावण ऑटो दुकान पर कैस्ट्रॉल इंडिया नई दिल्ली की टीम ने नकली इंजन आयल बिक्री करने की सूचना पर जुटमिल पुलिस के साथ रेड कार्यवाही किया गया । कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड कंपनी नई दिल्ली से प्रशिक्षित रविंद्र सिंह पिता श्री चंद्र सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी वसंत कुंज नई दिल्ली से जांच के लिए रायगढ़ आए हुये थे । जूटमिल स्टाफ के सहयोग से दिल्ली की टीम द्वारा आरोपी बंटी साहू के दुकान रावण ऑटो सेंटर पर छापेमारी किया गया जहां 90 कैस्ट्रॉल आयल के नकली डिब्बे बरामद हुआ है जिनका नमूना लेकर डब्बू को सीलबंद किया गया । नकली इंजन आयल की कीमत करीब ₹31,250 के हैं, रिपोर्टकर्ता रविंद्र सिंह की रिपोर्ट पर चौकी जुटमिल में अपराध क्रमांक 963/19 धारा 420 भादंवि 63,65 कॉपीराइट एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
इसी प्रकार जालसाज बंटी साहू ने ग्राम बरमूडा थाना कोतरारोड निवासी डमरूधर पटेल को छड़ सीमेंट का थोक विक्रेता हूं बाजार से सस्ते दाम में माल सप्लाई कर दूंगा कहकर एडवांस बतौर नगद ₹44,000 लिया और आज तक समान की डिलीवरी नहीं किया ।
ग्राम हरदी थाना सारंगढ़ निवासी रोशन वर्मा भी ठगी का शिकार बना है जिसे भी छड़, सीमेंट का थोक विक्रेता हूं कहकर घर सामग्री के लिए समान डिलीवरी करवा दूंगा कहकर ₹1,25,000 नगद प्राप्त किया और सामान की डिलीवरी देने से मुकर गया ।
शातिर बंटी साहू पूर्व की भांति सेकंड सेकंड हैंड बाइक बिक्री करने के लिए एक पुराना एवेंजर बाईक ग्राम गुडेली थाना सारंगढ़ निवासी प्रेम सिंह यादव पिता चौकी लाल यादव को बाईक दिखाया और उसे 65000 में सौदा तय कर ₹30,000 बतौर एडवांस ले लिया और आज तक उसे बाइक न देकर घुमा रहा था । शिकायतकर्ताओं द्वारा जूटमिल चौकी में दिनांक 05.11.19 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । उपरोक्त मामलों में अप.क्र. 964, 965 एवं 966/19 धारा 420,419 भादंवि दर्ज कर किया गया है । आरोपी पूर्व के प्रकरणों में जमानत पर है जिसके भागने की आशंका पर जूटमिल पुलिस ने आरोपी बंटी साहू पिता संतराम साहू उम्र 33 वर्ष निवासी एफसीआई गोदाम छातामुड़ा नाका जूटमिल को धर दबोचा और उसके विरुद्ध दर्ज उपरोक्त 04 अपराधों में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
