रायगढ़ । रायगढ़ के माटी पुत्र शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी शहीद अनुजा त्रिपाठी और ७ वर्षीय पुत्र अबीर त्रिपाठी की स्मृति में रायगढ़ अमेचर कबड्डी संघ के तत्वावधान में आयोजित छ.ग.राज्य की आधिकारिक प पुरूष/महिला तीन दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का कल १५ नवम्बर को भव्य समापन्न हो गया।
कल पुरूष और महिला वर्ग के बीच खेले गये अंतिम फाईनल मैच में पुरूष वर्ग में बिलासपुर नगर और बिलासपुर जिले के बीच खेले गये रोमांचक मैच में बिलासपुर नगर की टीम ने मैच जीत कर विजेता का दर्जा हासिल कर लिया जबकि बिलासपुर जिले की टीम उपविजेता रही।
इसी तरह महिला वर्ग का फाईनल मैच कोरबा और राजनंदगांव के बीच खेला गया। यह मैच अंतिम क्षणों तक रोमांचक बना हुआ था। बराबरी पर आने पर दोनों टीम को ५-५ रेड का अवसर दिया गया इसके बावजूद निर्णय नहीं हो पाने के कारण दोनों टीम को गोल्डन रेड का अवसर दिया गया जिसे कोरबा की टीम ने अपने पक्ष में कर लिया और महिला वर्ग की विजेता टीम का दर्जा हासिल कर लिया जबकि राजनंदगांव उप-विजेता रही।
कल १५ नवम्बर को संपन्न समापन समारोह की मुख्य अतिथि रायगढ़ की लोकप्रिय सांसद गोमती साय थी जबकि समारोह की अध्यक्षता रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक कर रहे थे। दोनों अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी स्मृति में रायगढ़ अमेचर कबड्डी संघ की ओर से आयोजित टूर्नामेंट की सराहना की गई और टूर्नामेंट में सहभागिता लेने वाले सभी टीम के खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनां दी। दोनों अंतिम फाईनल मैच संपन्न होने के बाद विजेता एवं उप-विजेता दलों के अलावे अन्य विशिष्ट खिलाडिय़ों को पुरूस्कृत किया गया। पुरूष वर्ग के विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावे नगद १० हजार की राशि दी गई। वहीं उप-विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावे नगद ७५०० रूपये की राशि दी गई। महिला विजेता और उप-विजेता टीम को भी इसी तरह ट्रॉफी और नगद राशि से पुरूस्कृत किया गया। अंत में कबड्डी संघ के सचिव राजेश पटनायक द्वारा आभार ज्ञापन के साथ समापन समारोह संपन्न हुआ। संघ के अध्यक्ष रघुवीर वाधवा द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में आयोजन को सफल बनाने में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्राप्त सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट के दौरान पहले दिन से ही रामलीला मैदान में मैच देखने वाले दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई थी। यहां यह बताना होगा कि कबड्डी के इस आधिकारिक टूर्नामेंट में अपनी विशिष्टताओं के लिये प्रमाण-पत्र हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को शासकीय सेवाओं, शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश आदि के लिये शासन की ओर से विशेष आरक्षण प्रदान किया जाता है। इस टूर्नामेंट को समुचित रूप से सफल बनाने में रायगढ़ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, नगर पालिक निगम रायगढ़, स्वास्थ्य विभाग के अलावे रायगढ़ शहर के दानदाताओं एवं सामाजिक संस्थाओं का उदार सहयोग प्राप्त हुआ।
