रायगढ़ 6 मार्च। यह ना केवल रायगढ़ जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिये गौरव की बात है कि रायगढ़ के युवा फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ त्रिपाठी की फिल्म ‘‘द डॉग एंड हिज मेन ’’ को बैंगलुरु में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान प्रदर्शित किये जाने पर अंतर्राष्ट्रीय जूरियों के एक दल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिटिक अवार्ड बीआईएफएफईएस २०२० में एक श्रेष्ठ फिल्म के रूप में चयन किया है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिटिक अवार्ड एफआईपीआरईएससीआई से नवाजा है। सिद्धार्थ की यह उपलब्धि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावे टीम में शामिल अन्य लोगों में विभूति त्रिपाठी, देवव्रत त्रिपाठी, सौरभ सुमन, विराज सेलोट, सुमंत दत्ता, आर.के.सोरेन, चैत्रा शेट्टी, संदीप कुमार, अशोक त्रिपाठी, प्रभात त्रिपाठी, सुभाष त्रिपाठी, सूरज सामल, अपराज, आशीष बेहरा और संदीप खम्हारी की भूमिका उल्लेखनीय रही है। इस फिल्म की शूटिंग रायगढ़ जिले के ही तमनार ब्लाक के ग्रामीण अंचलों में हुई है। यहां यह भी बताना होगा कि फिल्म द डॉग एंड हिज मेन का चयन ब्रिटेन के मेनचेस्टर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिये भी किया गया है।
