एसएसपी आरिफ शेख ने NPG को बताया कि “लॉकडाउन को लेकर कुछ लापरवाही और बहानेबाजी की लगातार खबरें आ रही थी, सड़कों पर लोग निकलने लगे थे, इसे लेकर अब पुलिस को सख्ती के निर्देश दिये गये हैं, अतिआवश्यक सेवाओं की दुकानें तो खुली रहेगी, लेकिन इमरजेंसी का बहाना बनाकर सड़क पर निकलने वालों पर कड़ाई से पुलिस आयेगी, शाम 4 बजे से पुलिस फ्लैग मार्च राजधानी में करेगी”
आपको बता दें कि कल केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद राजधानी पुलिस अब इस पर कड़ा एक्शन लेने जा रही है। कलेक्टर,एसएसपी पूरे दलबल के साथ घनी आबादी इलाके में फ़्लैग मार्च पर निकलेंगे। आपको बता दें कि एसएसपी आरिफ शेख ने लाकडाउन का राजधानी में कड़ाई से पालन का निर्देश दिया है। खुद वो लगातार शहर के हालात पर मानिटरिंग करने निकल रहे हैं।
