रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत घोषित कन्टेमेंट जोन बजरंगडीपा तथा आसपास के वार्डों का सीएसपी रायगढ़ एवं कोतवाली थाना प्रभारी के साथ निरीक्षण किया गया ।
दिनांक 24.06.2020 को रायपुर में रह रहे बजरंगडीपा निवासी व्यक्ति की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने पर ट्रैवेल हिस्ट्री के आधार पर बजरंगडीपा को सील कर कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है । कन्टेमेंट जोन में लगभग 40 मकान व कुछ छोटे-बड़े किराना दुकान हैं । दिनांक 24.06.2020 से ही कन्टेमेंट जोन बजरंगडीपा में कोतवाली थाना स्टाफ, नगर सैनिक का बल 3 पालियों में 24 घंटे के लिये तैनात किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह आज सुबह कन्टेमेंट जोन के निरीक्षण करने पहुंचे । कन्टेमेंट जोन में ड्यूटी पर कार्यरत उप निरीक्षक नंद कुमार पैंकरा, थाना कोतवाली से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पूछताछ कर उन्हें निर्देशित किये कि कन्टेमेंट जोन में बल चौबिसों घंटे शिफ्ट में तैनात रहेंगे । कन्टेमेंट जोन में लोगों का मूव्हमेंट बिल्कुल न हो, किराना दुकाने बंद रहे, ध्यान दिया जावें । उन्होंने मौके पर उपस्थित सीएसपी रायगढ़ को मेडिकल टीम से पॉजिटिव व्यक्तियों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की सैम्पलिंग जल्द पूरी कराने को बोले । साथ ही सीएसपी एवं थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किये कि कन्टेमेंट जोन में लोग अपनी जरूरत की वस्तुएं ऑन लाईन खरीदी कर वॉलिंटिर के जरिए प्राप्त करें तथा वॉलिंटियर एवं पुलिस स्टाफ विशेष सावधानी बरतें इस बात का ध्यान दिया जावें ।
उसके बाद बीड़पारा एवं बापूनगर क्षेत्र में भी पुलिस अधीक्षक, सीएसपी रायगढ़ तथा कोतवाली थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा दौरा किया गया एवं वहां के लोगों को कन्टेमेंट जोन की ओर न जाने की हिदायत दी गई ।
