शैक्षणिक संस्थाओं में तंबाकू नियंत्रण के लिए चलाए विशेष कैंम्पेन-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू

युवाओं को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों को लेकर करें जागरूक
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय बैठक आयोजित

रायगढ़, 1 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत गठित जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में किए गए कार्यों का ब्यौरा रखा गया।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने इस मौके पर कहा कि स्कूल व कालेजों में पढऩे वाले युवाओं को इस कार्यक्रम के तहत तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है, जिससे वे आगे चलकर इन बुरी आदतों से दूर रहे। इसके लिए उन्होंने सभी स्कूलों व कालेजों में बच्चों के लिए ऑडियो, विजूअल के माध्यम से अवेेयरनेस ड्राईव चलाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सभी एसडीएम को भी निर्देशित करने की बात कही। साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज के अंदर आने वाले विक्रय केन्द्रों में तंबाकू उत्पादों की यदि बिक्री हो रही है, तो उस पर कार्यवाही करने के निर्देश सभी एसडीएम व नगरीय निकाय के अधिकारियों को दिए।

बैठक में कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा कोटपा अधिनियम की धारा 4 एवं 6 के तहत 264 चालान किए गए है। 110 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए है। साथ ही जिले में कोटपा अधिनियम की धारा 5 (प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष) प्रतिबंध तथा धारा 7 वैधानिक चेतावनी के विक्रय प्रतिबंध पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, परिवहन, खाद्य, औषधि, श्रम विभाग के अधिकृत अधिकारी दल गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा, सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम श्रीमती रिषा ठाकुर, जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त, डीएसपी श्री राकेश भोई, उप संचालक कृषि श्री हरीश राठौर, जिला श्रम पदाधिकारी श्री विकास सरोदे, सहित स्वास्थ्य व खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here