हंगामे के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, विपक्ष का वॉकआउट, कार्यवाही स्थगित

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र गुरुवार को शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

इससे पहले राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होने से पहले ही भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने विशेष सत्र का विरोध किया और प्रदेश सरकार पर गलत परंपरा की शुरुआत करने का आरोप लगाते हुए विपक्ष के बहिष्कार का ऐलान किया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र गुरुवार बुलाया गया है। इससे पहले सत्र में रखे जाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सीएम हाउस में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक हुई। इसमें केंद्र अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण संशोधन विधेयक और राज्यपाल के अभिभाषणा को मंजूरी दी गई।

हालांकि विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई। इसके बाद अनुसूचित जाति औऱ अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षक समयावधि में दस साल की वृद्धि किए जाने का अनुसमर्थन किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here