रायगढ़। कोरोना से लोगों को बचाने के लिए नगर निगम रायगढ़ द्वारा पूरे शहर को सेनेटाइज किया जाएगा। शहर की हर सड़क, मुख्य रास्ते और बाजारों की छोटी से छोटी गलियों को भी सेनेटाइज करने का प्लान बनाया जा चुका है। निगम दो फ़ायर ब्रिगेड के माध्यम से पूरे शहर को सेनेटाइज कर रहा है। इसके लिए निगम युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। आज से शहर के छोटे बड़े सभी बाजारों, मुख्य सड़कों को सेनेटाइज किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नगरपालिका का स्वच्छता अमला जनता कफ्र्यू और लॉक डाउन के दौरान पूरी मुस्तैदी से काम करता नजर आया। शहर में सन्नाटा पसरा हुआ था लेकिन स्वच्छताकर्मी पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। नगर पालिक निगम रायगढ़ द्वारा दो फ़ायर ब्रिगेड के माध्यम के से पूरे शहर को छिड़काव कर सेनेटाइज किया जा रहा था। शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, सार्वजनिक स्थानों में छिड़काव का काम चल रहा है, ताकि कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके। आज 26 मार्च को नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता के निर्देशानुसार एवं स्वास्थ अधिकारी भुपेश सिंह के मार्गदर्शन में पूरे शहर में सेनेटाइज कराने का कार्य प्रारंभ किया गया स्वास्थ अधिकारी ने बताया कि एक लीटर पानी मे 14 ग्राम ब्लीचिंग पावडर को मिलाकर लोग अपने घरो में भी सेनेट्रेज कर सकते है दो फ़ायर ब्रिगेड के माध्यम के द्वारा शहर के सभी मुख्य मार्ग निगम कार्यालय, बस स्टैंड, एव शहर के सभी चौक चौराहों में किया जा रहा है। छिड़काव के लिए फिनाइल और सेनेटाइजर घोल तैयार किया गया है।



सब्जी, दूध, अण्डा व फल के लिए चिन्हांकित शहर में स्टालों ग्राहकों के लिए बनाया गया सर्कल
शहर में सब्जी, अण्डे व दूध के लिए लगाये जाने वाले चिन्हांकित स्थानों के स्टॉलों पर एक मीटर की दूरी बनाकर सर्कल बनाया गया। ताकि क्रेता विक्रेता निश्चित दूरी पर रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। निगम उपायुक्त तथा नोडल अधिकारी पंकज मित्तल, एस डीएम आशीष देवांगन, सीएसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी, अविनाश सिंह ठाकुर, डीएसपी श्री बघेल, एएसपी राजकुमार मिंज तथा समस्त थाना प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी , स्वच्छता अधिकारी, निगम कर्मचारी ने भ्रमण कर मार्किंग कराई गई। चिन्हांकित किए गए 44 स्थानों पर व्यापारी प्रात: 5 बजे से 9 बजे तक स्टॉल लगाकर सब्जी, फल, दूध व अण्डों का विक्रय कर सकते है।
फल विक्रेता नटवर स्कूल मैदान में लगाएंगे स्टाल
नगर निगम रायगढ़ द्वारा शहर के फल विक्रेताओं के लिए शहर के नटवर स्कूल मैदान को चयनित किया गया है जहां फल व्यापारी स्टाल लगा कर फल बेच सकते हैं। यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निगम द्वारा एक एक मीटर की दूरी पर सर्कल बनाया है। यहां फल व्यापारी सुबह 5 से सुबह 9 बजे तक तय समय पर फल विक्रय कर सकते हैं।
शहर में राशन की होम डिलीवरी सुविधा प्रारंभ, प्रात: 8 से 12 बजे के बीच संबंधित नंबरों पर संपर्क कर घर तक मंगवा सकते है राशन
कोरोना वायरस (कोविड-19)से बचाव तथा लोगों की सुविधा के लिए कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों के लिए राशन सामग्री की घर पहुंच सेवा होम डिलीवरी की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि इस सुविधा को बेहतर प्रबंधन के साथ उपयोग करें। इस हेतु आयुक्त नगर निगम द्वारा आदेश जारी किया गया है। इसके अनुसार जनसामान्य राशन सामग्री की होम डिलीवरी उपलब्ध कराने हेतु प्रति दिवस प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक फर्म बिग बाजार श्री कमेन्द्र सिंह के मोबा.नं.88823-21695 एवं 84339-84207 तथा डी.एस.मार्ट श्री निखील अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल मोबा.नं.93292-50555 एवं 78049-68666 में संपर्क कर सकते है। ज्ञात हो कि होम डिलीवरी हेतु वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त 2 अन्य व्यक्ति ही रहेंगे, किसी भी घर में एक दिन में सिर्फ एक बार डिलीवरी की जाएगी एवं होम डिलीवरी हेतु किसी भी प्रकार का परिवहन शुल्क या अन्य चार्ज बिल में नहीं जोड़ा जाएगा। इस कार्य के प्रभावी संचालन के लिए उपायुक्त श्री पंकज मित्तल को नोडल अधिकारी तथा स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश पाण्डेय को सहायक नियुक्त किया गया है।
