रायगढ़ । थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक एल. पी. पटेल के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा मुखबिर लगाकर बाइक चोर राहुल प्रजा को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है । आरोपी राहुल प्रजा के जमानत से छूटने की जानकारी थाना प्रभारी तमनार को मिलने पर राहुल प्रजा पर मुखबिर लगा रखे थे । आज दिनांक 14/11/2021 को मुखबिर द्वारा राहुल प्रजा को पुन: वाहन चोरी में सक्रिय होना बताया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ के साथ आरोपी राहुल प्रजा पिता एतवार परजा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कुधरीपारा थाना तमनार के घर रेड किया गया, जिसके पास से एक मोटर सायकल सीडी डिलक्स सीजी 13 आर 3497 कीमती ₹40,000 को बरामद किया गया है । आरोपी द्वारा बाइक को पिछले माह केलोविहार कालोनी कुधरीपारा से चोरी करना बताया है ।
मोटर सायकल चोरी के संबंध में वाहन स्वामी श्याम संदर निषाद पिता हाराधर निषाद उम्र 42 वर्ष निवासी केलोविहार कालोनी द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । आरोपी को मोटर सायकल चोरी में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की पतासाजी, मोटर सायकल बरामदगी में निरीक्षक श्री लक्ष्मण प्रसाद पटेल के साथ सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार बेहरा, प्रधान आरक्षक उदय सिंह सिदार, आरक्षक कमलेश्वर सिंह , पुष्पेंन्द्र यादव की अहम भूमिका रही है।
