रायगढ़ जिले का तमनार कोविड टीकाकरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाला प्रदेश का पहला विकासखंड बना

रायगढ़, 1 जुलाई 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले में कोविड टीकाकरण व्यापक स्तर पर हो रहा है। कोविड टीकाकरण के क्षेत्र में रायगढ़ जिले में लगातार उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। रायगढ़ जिला शुरू से हर आयु वर्ग के टीकाकरण में अग्रणी रहा है। रायगढ़ में 26 जून को महा टीकाकरण अभियान में प्रदेश में एक दिन में 1 लाख 43 हजार 554 टीके लगाकर सर्वाधिक टीका लगाने का कीर्तिमान रचा गया। कलेक्टर श्री भीम सिंह के नेतृत्व में रायगढ़ को प्रदेश का सबसे पहला कोविड टीकाकृत जिला बनाने के उद्देश्य से तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। इन्हीं उपलब्धियों के बीच अब रायगढ़ जिले का तमनार कोविड टीकाकरण के पहले डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाला प्रदेश का पहला विकासखंड बन गया है। यहां आबंटित लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कार्य पूरा कर लिया गया है।

ज्ञात हो कि तमनार विकासखंड में जनसंख्या के आधार पर 18 प्लस तथा 45 प्लस आयु श्रेणी के टीकाकरण हेतु 72 हजार 290 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य मिला था। 30 जून तक 18 प्लस में 41 हजार 646 और 45 प्लस आयु वर्ग के 30 हजार 685 सहित कुल 72 हजार 331 हितग्राहियों को टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है। यह विकासखंड को आबंटित लक्ष्य से अधिक है।

उल्लेखनीय है रायगढ़ जिले में सभी आयु श्रेणी में अब तक 7 लाख 79 हजार 78 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें विकासखण्ड तमनार में 72 हजार 331, पुसौर में 88 हजार 771, बरमकेला में 89 हजार 687, लोईंग में 93 हजार 349, घरघोड़ा में 43 हजार 648, खरसिया में 76 हजार 552, लोईंग में 60 हजार 816, धरमजयगढ़ में 92 हजार 659, रायगढ़ शहरी में 68 हजार 564 तथा सारंगढ़ में 92 हजार 701 लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here