घरघोड़ा चाकूबाजी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, लूट की रकम भी बरामद  

रायगढ़। घरघोड़ा न्यायालय के बाहर युवक पर चाकूबाजी के मामले में एक फरार आरोपी को आज घरघोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । गिरफ्तार आरोपी अपने साथी दीपक पटेल, ज्वालासिंह सारथी और एक अन्य युवक के साथ दिनांक 04/11/2020 को लैलूंगा में रहने वाले अंकित पाण्डेय पर रूपये-पैसे की विवाद को लेकर चाकू से हमलाकर मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाये थे । आरोपी 1. दीपक पटेल 2. ज्वाला सिंह सारथी से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन CG 13-UJ-7107, एक चाकू, लूट की रकम 3,500 रूपये जप्त कर दिनांक 05.11.2020 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था । आज दिनांक 07.11.2020 को मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी मोहन सोनवानी उर्फ आदाब अली पिता सर्जुन सोनवानी उम्र 36 साल निवासी आदर्शनगर चमड़ा गोदाम चौकी जूटमिल को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी से लूट के बटावारे में मिले 1500 रूपये की बरामदगी की गई है । आरोपी को थाना घरघोड़ा में दर्ज अप.क्र. 260/20200 धारा 307,395 भादंवि में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here