रायगढ़। दिनांक 10.07.2020 को पुलिस चौकी जोबी में युवती द्वारा ग्राम फरकानारा के अश्वनी कुमार राठिया पिता धरमलाल राठिया उम्र 21 वर्ष शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है । युवती बतायी कि अश्वनी राठिया को वर्ष 2013 – 14 से जानती है । दोनों एक दूसरे से मिलते-जुलते थे, इसी वर्ष दिनांक 21.04.2020 को अश्वनी एक अश्लील फोटो मोबाईल पर वायरल कर दिया । तब इसके घरवाले अश्वनी को समझाये तो अश्वनी शादी करूंगा कहकर युवती को दिनांक 04.05.2020 को अपने साथ अपने घर फरकानारा ले गया। कुछ दिनों तक दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहे उसके बाद दिनांक 09.06.2020 को अश्वनी , युवती को घर से भगा दिया । युवती बतायी कि जब वह नाबालिग थी, उस समय से अश्वनी शारीरिक संबंध बना रहा है और फोटो वायरल कर शादी करने का झांसा देकर अपने घर में रखा और अब धमकी देकर छोड़ दिया । युवती के रिपोर्ट पर पुलिस चौकी जोबी (थाना खरसिया) में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 287/2020 धारा 376, 506 IPC, 6 Pocso Act , 67 IT Act. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
