- एम्स अपने अनुभव साझा कर रहा सार्क देशों के चिकित्सकों से, 20 अप्रैल से शुरू होगी टेलीमेडिसिन ओपीडी
रायपुर. एम्स से शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। यह 73 वर्षीय बुजुर्ग हैं, कटघोरा से इन्हें यहां लाया गया था। यह तब्लीगी जमात से लौटे किशोर के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए थे। लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें छुट्टी दे दी गई। जब अस्पताल से विदा हो रहे थे, तो डॉक्टर की सेवा भावना को याद करते हुए रो पड़े। गला भर आया शुक्रिया करते हुए उनकी आवाज भी कांपने लगी। पास ही खड़े एम्स के स्टाफ ने हौसला दिया तो बोले, यहां जो सेवा मिली हमेशा याद रखूंगा। अन्य स्टाफ ने तालियां बजाईं और किसी विजेता की तरह बुजुर्ग अस्पताल से बाहर आए। एम्स प्रबंधन के मुताबिक यह अब तक के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति थे, जो ठीक होकर घर लौटे। अब 11 एक्टिव केस का इलाज जारी है।
एम्स , सार्क देशों से साझा कर रहा अनुभव
दक्षिण एशिया सहयोग संगठन (सार्क) के चिकित्सकों के साथ रायपुर एम्स अपने अनुभव साझा कर रहा है। हर दिन दुनिया के एक्सपर्ट डॉक्टर जुट रहे हैं। वीडियो कॉन्र्फेंस के जरिए रायपुर एम्स यहां ठीक होने वाले केसेस की जानकारी काम करने के तरीके साझा कर रहा है। शनिवार को कोरोना वायरस के रोगी की पहचान करने, सैंपल लेने और इसका लैब में परीक्षण करने के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में डॉ. अनुदिता भार्गव ने जानकारी दी। टेस्टिंग एंड इंफेक्शन कंट्रोल प्लानिंग विषय पर सार्क के सात देशों और रूस एवं कोलंबिया के 167 चिकित्सकों को वेबीनार के माध्यम से संबोधित करते हुए डॉ. भार्गव ने एम्स की वीआरडी लैब के बारे में बताया।
फोन पर ले सकेंगे सलाह
20 अप्रैल से रायपुर एम्स में कार्डियोलॉजी, होम्योपैथी और नेफ्रोलॉजी विभाग की टेलीमेडिसिन ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया गया है। लोग मोबाइल नंबरों के जरिए डॉक्टर से सीधे बात करते हुए सलाह ले सकेंगे। जनरल मेडिसिन के साथ कार्डियोलॉजी की टेलीमेडिसिन सेवाओं के लिए मोबाइल नंबर 7647079632 और 7647079638 है। इस नंबर पर सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक बात की जा सकेगी। होम्योपैथी की सेवाएं मंगलवार को मिलेगी। इसके लिए 7647079638 पर सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक कॉल किया जा सकेगा। नेफ्रोलॉजी की टेलीमेडिसिन सेवाओं के लिए हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 7647079642 पर सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक बात की जा सकती है।
