रायगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के मध्य लगातार शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है।जिससे वे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपने माता पिता के सपनो को पूरा सके।यह बड़े खुशी की बात है कि सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओ को सायकल वितरण किया जा रहा है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा स्थानीय जूटमिल वार्ड क्रमांक 32 स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूटमिल में कही गई।वही विधायक द्वारा आगे अपनी बात रखते हुए बताया गया कि इसके साथ ही प्रदेश ई मुखिया भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की परंपरा, तीज त्योहारों व खेलो को भी बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है।इसके साथ ही उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाए प्रदान की गई।
छात्र छात्रओ में दिखा उत्साह
गौरतलब हो की प्रदेश शासन की सरस्वती सायकल योजना के तहत शासकीय स्कूलों में 9 वी प्रवेश करने वाली अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं के साथ ही बी पी एल श्रेणी के छात्राओ को भी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने सायकल वितरण किया जाता है।वही योजना के तहत 52 स्कूली छात्राओं को विधायक द्वारा सायकल वितरण किया गया।वही जहा योजना का लाभ पाने वाली छात्राएं उत्साहित नजर आई तो वही सभी स्कूली छात्र छात्राओं में विधायक के साथ फोटो खिंचाने व सेल्फी लेने की होड़ भी देखने को मिली।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में विनोद महेश,रत्थू जायसवाल,मुरारी भट्ट,नरेंद्र चौबे,अमित सोनी,रानी चौहान,संभावना सिंह,नीता स्कूल प्रबंधन से एस के चंद्रा, एस के शर्मा,आर जी शुक्ल,आर के साहू, ए कुजूर,प्रीति पांडे,लता कंवर,एल पटेल,टी आर नायक सहित अन्य लोगो की उपस्थिति रही।
