समिति प्रबंधक नियमानुसार करें कार्य अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही-कलेक्टर, धान खरीदी के संबंध में प्रबंधकों की ली बैठक

कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने दिये स्पष्ट निर्देश

रायगढ़, 7 दिसम्बर 2019/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने धान खरीदी कार्य की समीक्षा करने सहकारी सहमति प्रबंधकों की बैठक कलेक्टोरेट के सृजन सभा कक्ष में ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने धान खरीदी कार्य को शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के अंतर्गत क रने के स्पष्ट निर्देश दिये। उन्होंने समिति प्रबंधकों से कहा कि पटवारियों द्वारा दिये रकबा सत्यापन के रिपोर्ट अनुसार समिति को अपना डाटा अद्यतन कर खरीदी करनी है। जिन जिन धान उर्पाजन केन्द्रों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिये गये है वे यह कार्य शीघ्र कर लेवें। बिना नंबर के ट्रक व टे्रक्टर आदि में धान का परिवहन नहीं किया जाएगा। बारदाने का हिसाब अद्यतन पीडीएस के बारदाने में धान नहीं लेना है। साथ ही बारदानों को उर्पाजन केन्द्रों में व्यस्थित रखा जाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे कहा कि धान खरीदी का कार्य पूरी गंभीरता व नियमानुसार किया जाना है। सभी को उनके कार्य व जिम्मेदारिया बता दी गई है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियम विरूद्ध कार्य करने पर उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि किसी भी प्रबंधक को यदि कोई समस्या आती है तो मुझे बताये या पुलिस अधीक्षक अपने क्षेत्र के एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार को भी सूचित कर सहायता ले सकते है। प्रशासन धान खरीदी के कार्य को लेकर पूरी तरीके से मुस्तैद है और मिलर्स व ट्रांसपोटर्स के द्वारा भी समय पर धान का उठाव कर पूरा सहयोग दिया जाएगा। इसलिए आप सभी कार्य ईमानदारी से कीजिए, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अच्छा काम कर रहे प्रबंधकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति प्रबंधकों को अपने पर्यवेक्षण में धान खरीदी का काम पूरी सर्तकता से करना है।

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने कहा कि पुलिस अमला भी सघनता से अवैध धान परिवहन और भंडारण के निरीक्षण में लगा हुआ है और लगातार कार्यवाही भी की जा रही है। समितियों में धान उर्पाजन तय नीतियों के हिसाब से ही होना चाहिए अन्यथा कानूनी धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, जिला खाद्य अधिकारी श्री जी पी राठिया, उप पंजीयक सहकारिता श्रीमती शिल्पा अग्रवाल सहित खाद्य विभाग के अधिकारी व जिले के सहकारी समितियों के प्रबंधक उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here