रायगढ़। रायगढ़ जिला कलेक्टर के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त प्रतिदिन लॉकडाउन में शासन के दिशा निर्देशों के पालन करते हुए निगम अमला के साथ शहर में निरीक्षण कर रहे हैं आज निरीक्षण दौरान संजय कांप्लेक्स में कंपोस्ट खाद की योजना एवं शहर के ठेले गुमटियों के अब्यवस्थित रूप से बने शेड को अतिक्रमण मुक्त कराया, साथ ही चक्रपथ एवं बायोगैस फ्यूल प्लांट का भी निरीक्षण किया ।
ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे शहर के निरीक्षण के लिए निगम अमला के साथ लाकडाउन में भी हर छोटी-बड़ी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं ।सर्वप्रथम लगातार 2 दिनों से चल रहे संजय मार्केट की सफाई का जायजा लिया जहां पर खराब सब्जियों से निकलने वाले कचरा से कंपोस्ट खाद बनाने हेतु मार्केट के अंदर ही एवं शेड बनाने निर्देश दिया, पहले खराब सब्जी डंपिंग यार्ड में ले जाया जाता था किंतु अब वही खाद बनाने के काम आएगी तत्पश्चात निगम अमला द्वारा अतिक्रमण को मुक्त किया गया जिनसे शहर की प्रमुख सड़कों में आवाजाही अवरुद्ध होते थे जैसा कि सर्किट हाउस रोड वीआईपी सड़क है हमेशा मंत्रियों एवं अधिकारियों का आना जाना होता है साथ ही स्टेशन चौक सहित हेमू कालानी चौक चक्रधर नगर चौक आदि स्थानों पर ठेले गुमटी वालो के दुकान के अलावा शेड पन्नी बांस आदि लगाकर कब्जा कर रहे हैं उन्हें जेसीबी से हटाया गया उनके दुकान या सामान को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई गई है ।इसके अलावा चक्रपथ जहां हमेशा पानी भर जाता है और मार्ग अवरुद्ध हो जाता है के लिए भी इंजीनियर्स के साथ रिटेनिंग वॉल धार्मिक घाट एवं उपयुक्त मार्ग बनाने की निर्देश दिए वही निरीक्षण दौरान मरीन ड्राइव जूनागढ़ पारा मंदिर घाट में बायोगैस प्लांट कई वर्षों से मृत पड़ा था जिस पर आज आई पी की नजर पड़ी और उसके जीर्णोद्धार के लिए तथा उसे उपयोगी बनाने के लिए निगम के जिम्मेदार इंजीनियर को निर्देश दिए।




निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि अभी lock-down के दरमियान जो भी शेड लगाके और पन्नी लगा के जो व्यवसाई हैं सब्जी गुमटी वाले हैं इनको हटाया जा रहा था इनके दुकानों को सामानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है किंतु जो अव्यवस्थित रूप से बाहर शेड लगा लिए थे उसको नियंत्रित करने के उद्देश्य से कार्यवाही की गई है निरीक्षण के दौरान संजय मार्केट सब्जी का सबसे बड़ा मार्केट है वहां पर कंपोस्ट शेद के प्रिपरेशन के लिए हम लोगों ने स्थल का निरीक्षण किया और वहां जितनी सब्जियां निकलती है 350 से ऊपर सब्जी विक्रेता है तो जो भी कचरा निकलता है कंपोस्ट शेड में डालकर उसको खाद बनाई जाएगी, यह एक नया पहल होगा संजय मार्केट की जो सब्जियां खराब हो जाती है बाहर जाके हमारे डंपिंग यार्ड में जाती है उसको वहीं पर यूटिलाइजेशन के लिए पहल करेंगे दूसरा हम चक्रपथ पर गए थे कलेक्टर महोदय के आदेश था जहां पानी हमेशा भर जाता है उसके लिए स्टीमेट बनाएंगे उसको स्लोप मेंटेन करते हुए एवं ऊंचाई कितनी रखी जाएगी देखते हुए साथ ही धार्मिक कार्य होते हैं उसके लिए घाट बनाई जाएगी। इसके लिए अच्छा प्रस्ताव कलेक्टर साहब को दिया जाएगा उसके बाद मरीन ड्राइव के जूना बड़पारा में बायोगैस फ्यूल प्लांट मृत हो गया है उसको फिर से रिवाइव करने के लिए हमने निगम के इंजीनियर्स को बताया है कि जो नाले से पानी जाता था उसको रोक कर उसके सरकुलेशन से जो गैस बनती थी और उससे खाना बनता था इंजिनीयर्स को कहा गया है उसे एक बार फिर से परीक्षण कर चालू किया जाए।
इस प्रकार नगर निगम पूरी सक्रियता से लाख डाउन में हर छोटी से छोटी समस्या को ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं साथ ही जरूरतमंद अधिकारी एवं निर्धन परिवार को राशन पहुंचाने का कार्य भी कर रही है।
