सभी थानाक्षेत्र में जरूरतमंदों का रखा जा रहा है ख्याल, “पुलिस हेल्प डेस्क”से 10 दिनों में 7,800 जरूरतमंदों तक पहुंची राहत  , कन्टेमेंट जोन में भी किया जा रहा ड्राई राशन, फूड पैकेट का वितरण, कनकबीरा क्षेत्र के सभी पंचायत आगे आये जरूरतमंदों की मदद के लिये  

रायगढ़। रायगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की पहल पर दिनांक 15.04.2021 से जरूरतमंदों के लिये प्रारंभ की गई “पुलिस हेल्प डेस्क”से जरूरतमंदों को काफी हद तक राहत मिल रही है । जिला पुलिस द्वारा जिले के गणमान्य नागरिकों को जरूरतमंदों में फूड पैकेट, ड्राई राशन व अन्य आवश्यक वस्तुओं के वितरण करने हेतु सहयोग की अपील की गई थी । कई गणमान्य नागारिकों, समाजसेवियों, फैक्टरी प्रबंधन, महिला समूहों, थाना/चौकी प्रभारियों व स्टाफ द्वारा जरूरतमंदों को वितरण ड्राई राशन उपलब्ध कराये गये हैं तथा नियमित रूप से कुछ संगठनों व समाजसेवियों द्वारा पका हुआ भोजन की व्यवस्था की जा रही है, जिसे पुलिसकर्मियों के माध्यम से प्रतिदिन वितरण किया जा रहा है । निसहाय, भिच्छुक एवं घूमंतू किस्म के व्यक्तियों के दोनों वक्त के भोजन की व्यवस्था प्रभारियों द्वारा की गई है ।

चौकी प्रभारी खरसिया नंद किशोर गौतम द्वारा रायगढ़ चौक में बैठे निसहाय व्यक्ति जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नही है, उसके लिए प्रतिदिन की भोजन व्यवस्था कराया गया है । चौकी प्रभारी जोबी सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत द्वारा जोबी क्षेत्र में रहने वाले निसहाय एवं भिच्छुक किस्म के व्यक्तियों के घर घर जाकर दो सप्ताह का ड्राई राशन की मदद की गई है । शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पंच, सरपंचों द्वारा जरूरतमंदों में वितरण के लिये चावल, आलू, प्याज आदि की व्यवस्था की जा रही है । चौकी प्रभारी कनकबीरा उप निरीक्षक गिरधारी साव बताये कि गांवों में जाकर सरपंचों से मिलकर निसहाय व्यक्तियों की मदद के लिये कहा गया जिस पर लगभग सभी पंचायतों से मदद मिल रही है ।

थाना प्रभारी कोसीर उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल बताये कि ग्राम पंचायत लेंध्रा छोटे कंटेनमेट जोन होने के कारण आवागमन बंद होने पर गाव के लोगों से उनकी समस्या पूछी गई । कुछ लोगों ने सब्जी, फल, सूखा राशन उपलब्ध कराने की बात बोले जिस पर फूड पैकेट, फल का वितरण गांव के सरपंच, पुलिस मित्र व थाना कोसीर स्टाफ के माध्यम से कराया गया ।

पिछले 10 दिनों में रायगढ़ पुलिस की हेल्प डेस्क व थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में करीब 7,800 लोगों में ड्राई राशन/पक्का हुआ भोजन पैकेट का वितरण किया जा चुका है । पुलिस हेल्प डेस्क के नंबर 94791-93208 में लगातार जरूरतमंदों द्वारा मदद के लिए व सहयोगकर्ताओं द्वारा सहयोग के लिए कॉल किए जा रहे हैं ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here