अवैध अतिक्रमण कर संचालित किया जा रहा था विद्यालय, प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही, द्वितीय तल के अवैध निर्माण को संचालक ने स्वयं तोडऩे की कही बात

विद्यालय के सामने रिक्त भूमि पर बनेगा सियान सदन व एसएलआरएम सेंटर

रायगढ़, 14 फरवरी 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार आज नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं नजूल अधिकारी व एसडीएम श्री आशीष देवांगन के द्वारा चांदमारी क्षेत्र में नाले के मार्ग को अवरुद्ध करते हुए नजूल भूमि पर अतिक्रमण कर संचालित भवानी बाल विद्या मंदिर में अवैध रूप से द्वितीय तल का निर्माण किया जा रहा था। जिसे तोडऩे की कार्यवाही हेतु अधिकारीगण पूरे अमले के साथ पहुंचे थे। इस पर स्कूल के प्रिंसिपल ने स्वयं के खर्च पर तीन दिनों में अवैध निर्माण को तोडऩे की बात कही। साथ ही अतिक्रमित भूमि के अधिकार के लिए राशि जमा करने की सहमति दी। राजस्व विभाग द्वारा तत्काल जमीन का नाप जोख कर राशि निर्धारित की गई।


नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पिछले काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि चांदमारी इलाके में अतिक्रमण कर विद्यालय का संचालन किया जा रहा था। जहां पर कक्षा 1 से 12 तक के लगभग 14 बच्चे अध्ययनरत हैं। जिसका निर्माण स्तरहीन होने के साथ सीवरेज पानी के निकासी वाले नाले के मार्ग को अवरुद्ध भी कर रहा था। इससे विद्यालय सामने ही गंदा पानी और कचरा जमा होने लगा था। बीमारियों के पनपने वाले संक्रमण की स्थिति बनी रहती है। जो विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी लापरवाही है। विद्यालय में अवैध अतिक्रमण के साथ बिना अनुमति के द्वितीय तल का निर्माण किया जा रहा था। जिसे संचालक ने अपने खर्चे पर तोडऩे की सहमति दी तथा जमीन का अधिकार पत्र पाने हेतु राशि जमा करने की बात कही। जिस पर मौके पर ही जमीन का नाप जोख कर अधिकार पत्र हेतु 152 प्रतिशत राशि 01 करोड़ 15 लाख रुपए तय की गई। प्रथम तल के निर्माण को वैध करने के लिए नगर निगम में आवेदन प्रस्तुत कर नियमानुसार राशि जमा करने कहा गया।

नगर निगम आयुक्त ने आगे बताया कि विद्यालय के सामने स्थित रिक्त भूमि को नगर निगम परिषद के एमआईसी में स्वीकृत परित्यक्त वृद्धजनों के आश्रय के लिए 9 करोड़ की लागत से सर्व सुविधायुक्त ‘सियान सदनÓ तथा एसएलआरएम सेंटर का निर्माण होना है। नालों पर रिटेनिग वाल बनाया जाएगा। जिसके लिए राजस्व विभाग तथा नगर निगम के अमले ने नाप जोख की। मुख्य सड़क से सियान सदन के लिए सीधा रास्ता निकालने हेतु एक परिवार द्वारा अतिक्रमित कर बनाये दीवार को भी तोड़ा गया। इस दौरान नगर निगम तथा राजस्व के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here