ट्रेलर मालिक संघ ने नगर कोतवाल मनीष नागर का किया सम्मान, अट्ठारह नाला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा में त्वरित कार्यवाई करते हुयी बचाई थी दोनों चालकों की जान 

रायगढ़। बीते दिनों एक दर्दनाक सड़क हादसा रायगढ़ से घरघोड़ा मार्ग पर अट्ठारह नाला के पास हुआ था जिसमे कोयला से भरी ट्रेलरों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई थी। जिसमें की एक ट्रेलर तीन से चार पलटी खाकर केलो नदी में जा गिरी थी जिसमें कि ड्राइवर अंदर में फंसा हुआ था। तो वहीं दूसरी ट्रेलर भी सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसमें भी ड्राइवर बुरी तरीके से फंसा हुआ था।

जैसे इसकी सूचना नगर कोतवाल मनीष नागर को लगी तत्काल दल बल के साथ वह घटनास्थल पर पहुंचे और सबसे पहले पलटी खाकर नदी में गिरी हुई टेलर से ड्राइवर को सही सलामत निकालकर तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे ट्रेलर में ड्राइवर बुरी तरीके से फंसा हुआ था सामने से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ड्राइवर निकल नहीं पा रहा था तत्काल मौके की नजाकत को भांपते हुए नगर कोतवाल मनीष नागर ने आसपास के लोगों की मदद से ट्रेलर के केबिन को काटकर ड्राइवर को सही सलामत बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय भेजा अभी दोनों ड्राइवरों का इलाज जारी है दोनों ही खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। नगर कोतवाल की सक्रियता से दो गरीब ड्राइवरों की जान बच गई।

इसी कारण नगर कोतवाल को मसीहा का दर्जा देते हुए आज रायगढ़ ट्रेलर मालिक संघ के सभी पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर नगर कोतवाल को शॉल श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। मेरा मालिक संघ के सदस्यों ने बताया कि जिस प्रकार नगर कोतवाल ने सक्रियता दिखाते हुए हमारे दो गाड़ी के ड्राइवरों की जान बचाई जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं इसी कारण हमारे सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि इस कार्य के लिए इनको प्रोत्साहित करना चाहिए। जिसके मद्देनजर आज सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उनका सम्मान करने के लिए यहां कोतवाली में उपस्थित हुए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here