दमोह, मध्यप्रदेश के दो गांजा तस्करों को सरिया पुलिस ने पकड़ा..मोटर सायकल पर ओडिसा से गांजा लेकर आ रहे थे आरोपीगण, 13 किलो गांजा, मोटर सायकल, एक मोबाइल जप्त, आरोपी गये रिमांड पर 

रायगढ़। सरिया थाना प्रभारी निरीक्षक धुव मारकंडेय एवं हमराह स्टाफ द्वारा दिनांक 26.09.2020 को सरहदी बार्डर चेक दौरान मुखबिर सूचना पर बिना नम्बर साईन वाहन पर बोरी में भरकर गांजा लेकर आते हुये मध्यप्रदेश दमोह के दो युवकों को पकड़े हैं । आरोपियों से गांजा, उनकी मोटर सायकल व मोबाइल को जप्त कर आरोपियों पर NDPS Act के तहत कार्यवाही की गई है ।

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी मारकंडेय हमराह सउनि खेमराज एवं आरक्षक खिरेन्द्र जलतारे, विपिन देहरी, राज कुमार साव, महिला आरक्षक कौशल्या पटेल के साथ दिनांक 26.09.2020 को सुबहसे बार्डर की ओर ग्राम गस्त कर मुख्य मार्ग पर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था, इसी दरम्यान मुखबिर द्वारा बिना नम्बर साइन मोटर सायकल में दो लड़के गांजा लेकर सरिया के रास्ते पार होने की जानकारी दिया गया जिस पर टी.आई. मारकंडेय द्वारा भठली चौक मेन रोड पर नाकेबंदी किया गया । उसी दरम्यान करीब दोपहर करीब 14.30 बजे लुकापारा भठली की ओर से सरिया जाने वाली मेन रोड में काला रंग का मो0सा0 होण्डा साइन में 02 व्यक्ति सवार होकर तेज रफ्तार से आते दिखाई दिये दोनों के बीच में एक प्लास्टिक बोरी रखा था जिसे स्टाफ रोके पुछताछ करने पर मो0सा0 चालक के द्वारा अपना नाम अन्नू ठाकूर पिता बसंत गोंड उम्र 20 वर्ष ग्राम देवतरा (पूरेन हाउस) थाना जबेरा जिला दमोह (म0प्र0) एवं पिछे बैठा व्यक्ति अपना नाम तेजी सिंह ठाकूर पिता कडोरी ठाकूर उम्र 20 वर्ष ग्राम देवतरा (पूरेन हाउस) थाना जबेरा जिला दमोह (म0प्र0) का होना बताये । स्टाफ तलाशी के संबंध में उन्हें जानकारी देते हुये तलाशी ली गई तो उनके बोरे में 10 किलो गांजा और सीट कव्हर के अंदर सीटनुमा प्लास्टिक बोरी के अंदर 03 किलो गांजा कुल 13 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 65,000 रूपये मिला। आरोपियों से उनकी बिना नम्बर होण्डा साइन मोटर सायकल, 13 किलो गांजा एवं एक Realme मोबाइल जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना सरिया में 20(B) NDPS Act. के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here