फांसी लगाकर युवक ने जान दी, दो दिन पहले हादसे में मां की मौत हो चुकी है, बोराई इलाके की घटना, इससे पहले पुलगांव में युवक की ही कार हुई थी हादसे का शिकार, इस हादसे में युवक की मां की मौत हो गई थी, पत्नी की वजह से भी परेशान रहने की चर्चा

भिलाई. शहर के बोराई इलाके में एक युवक ने फांसी लगा ली। सोमवार को परिजन ने युवक का शव नीम के पेड़ से लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। मरने वाले की पहचान तेजप्रताप साहू के रूप में हुई। इसी युवक की कार दुर्ग से लौटते वक्त पुलगांव इलाके में एनिकट में गिर गई थी। हादसे में दो दिन पहले युवक की मां की मौत हो गई थी। फिलहाल, किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। दो दिन पहले की घटना में महिला की मौत हो गई थी, कार निकालने आई क्रेन भी पलट गई।

दो दिन पहले की घटना में महिला की मौत हो गई थी, कार निकालने आई क्रेन भी पलट गई।

पुलिस के मुताबिक युवक का अपनी पत्नी से विवाद था। वह पिछले 5 सालों से अलग रह रही थी। सास की मौत की वजह से बोराई आई थी। दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ और युवक ने पेड़ से लटककर जान दे दी। युवक की मां रामबती नर्स का काम करती थी। मां के साथ वह दुर्ग की ओर से घर आ रहा था, पुलगांव के पास कार का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी नदी में जा गिरी थी। हादसे में महिला की मौत हो गई थी। कार को निकालने आई क्रेन भी पलट गई थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here