रायगढ़। खरसिया चौकी क्षेत्र के छपरीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आज हुई 50 हजार रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे चोरी हुई रकम भी बरामद कर लिया है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान की गई। पकड़े गए युवक का नाम अमन अग्रवाल है। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद अमन के घर के बाथरूम से पुलिस ने बैंक से चोरी किये गए 50 हजार रूपए बरामद कर लिया है।पुलिस इस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी है।
