रायगढ़। थाना घरघोडा में पदस्थ उप निरीक्षक जितेन्द्र एसैया एवं हमराह स्टाफ द्वारा दिनांक 26/10/2020 की रात्रि मुखबिर सूचना पर ग्राम चोटीगुडा नवा तालाब पचडी में जुआ खेल रहे लोगों को घेराबंदी कर पकड़े । इस दौरान पकड़े गये तीन जुआडियान 1. अमृत सेन पिता तुलसी राम सेन उम्र 39 वर्ष 2. रामलाल राठिया पिता फुल सिंह राठिया उम्र 30 वर्ष 3. चमरा राठिया पिता फूल सिंह राठिया उम्र 22 वर्ष सभी साकिनान चोटीगुडा थाना घरघोडा से मौके पर 52 पत्ती तास एवं एक यूरिया का प्लास्टिक बोरी तथा नगदी रकम 8,040 रूपये को जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है ।
