रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई थाना इलाके में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, ये तीनों बाइक में जा रहे थे तभी रावाभाठा इलाके में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।
बता दें कि बाइक में पति—पत्नी और एक दुधमुंही बच्ची सवार थे, तीनों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतक लोग माना के भटगांव इलाके के रहने वाले थे।
