रायगढ़ , 2 मार्च। वन मण्डल अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र परसदा गांव में आज सुबह उस समय हड़कम्प मच गई जब जंगल की ओर से एक भालू गांव के पास आ गया। भालू ने मवेशी चराने गये तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया था जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। एक की हालत नाजूक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएफओ वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पंहुचे और भालू को जंगल की ओर खदेडऩे का प्रयास किया जा रहा है। वहीं रायगढ़ एसडीएम व भूपदेवपुर पुलिस भी मौके पर पंहुची।
परसदा गांव के करीब मवेशी चराने गए ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया है। घटना सुबह 9 बजे के आस पास की बताई जा रही है। ग्रामीण जंगल के करीब मवेशी चरा रहे थे तभी तीन ग्रामीणों पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। इस घटना में श्यामलाल सिदार, मनु सिदार व लक्ष्मण चौहानबुरी तरह से जख्मी हो गए गए हैं जिन्हे राईनो 112 द्वारा तत्काल उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की हालत नाजूक बताई जा रही है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही भूपदेवपुर पुलिस मौके पर पंहुच गई। वहीं डीएफओ मनोज पाण्डेय भी वन विभाग की टीम के साथ पंहुचे तथा एसडीएम आशीष देवंगान भी पंहुच कर जानकारी ली। वहीं वन विभाग की टीम डिप्टी रेंजर राजेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में भालू को जंगल की ओर खदेडऩे का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से लगे होने के कारण गांव में अमुमन भालू आते हैं लेकिन जनहानि नहीं पंहुचाते हैं परंतु आज अचानक भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिससे गांव वालों में दहशत का माहौल है। एसडीएम आशीष देवांगन का कहना है कि भालू को जंगल में खदेडऩे का प्रयास किया जा रहा है यदि सफलता नहीं मिलती है तो ट्रिपलाईज कर रेस्क्यू किया जावेगा। बहरहाल भालू अभी भी खेतों में है जिससे ग्रामीणों में दहशत है तथा वन विभाग की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है।
