रायगढ़। जूट मिल चौकी प्रभारी अमित शुक्ला लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई कर रहे हैं। शुक्रवार को जूटमिल क्षेत्र के मेजर पांडेय को जूटमिल टीआई अमित शुक्ला ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुासर मेजर पांडेय को KIT कॉलेज गढ़उमरिया के पास थैले में अंग्रेजी शराब लेकर बेचने के इरादे से खड़ा था तभी पुलिस की नजर उस पर पड़ी। पुलिस ने पूछताछ के दौरान थैले को जब चेक किया तो उसमे 11 पाव मैकडॉवेल रम और 8 पाव वोदका शराब मिला,पुलिस ने तत्काल जप्त करते हुए,मेजर पांडेय को हिरासत में लेकर जूटमिल चौकी ले आई और आगे की कार्यवाही कर रही हैं।
