21 जून को इंडिगो की फ्लाइट 6ई-5039 से दिल्ली से रायपुर लौटे लोगों को क्वारैंटाइन में रहने की सलाह
रायपुर. प्रदेश में गुरुवार शाम तक 72 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें रायपुर से 17 बेमेतरा से 12, जगदलपुर से 10, बिलासपुर से 9, बलरामपुर से 7, जांजगीर चांपा से 5, दंतेवाड़ा से 4, सरगुजा से 3, रायगढ़, मुंगेली, कांकेर, बालोद जिले से 1-1 पॉजिटिव मिले हैं। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3013 हो गई है। एक्टिव केस 637 हैं। आज 59 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 2362 लोगों का कोरोना ठीक हो चुका है। 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
प्लेन से आया कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग ने 21 जून को इंडिगो के 6ई-5039 फ्लाइट में दिल्ली से आए व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया है। इस विमान से लौटे लोगों को अब क्वारेंटाइन में रहने की अपील की जा रही है। दिल्ली से रायपुर आए सभी यात्रियों से हेल्पलाइन नंबर 104 पर फोन कर अपने बारे में जानकारियां दर्ज कराने कहा गया है। लोगों से यह भी कहा जा रहा है कि क्वारैंटाइन के दौरान अगर बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दें, तो ऐहतियात के तौर पर अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करें।
