रायगढ़, 30 जनवरी 2020/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टोरेट परिसर में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को भी मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार कलेक्टोरेट के अतिरिक्त जनपद कार्यालय, कृषि विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग तथा अन्य विभागों एवं कार्यालयों में भी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शहीदों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
