जांजगीर. जांजगीर जिले में एक दर्दनाक सडक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार बोलेरो ने बाईक को इतनी जोरदार टक्कर मारी की बाइक सवार दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर मारने के बाद बोलेरो खेत में जा घुसी, वहीं बाइक में आग लग गई। घटना बलोदा थाना क्षेत्र की हैं। जानकारी के मुताबिक, पंतोरा निवासी सागर बसोढ़ (22) पुत्र राजू बसोड़ अपने साथी प्रकाश कुम्हार (20) पुत्र रामगोपाल के साथ बाइक से मछली बीज लेने बलौदा जा रहे थे। अभी वे खिसोरा बस स्टैंड के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों उछलकर बाइक से दूर जा गिरे। इससे माके पर प्रकाश की मौत हो गई। सागर को अस्पताल ले जाया गया, वहां उसने भी दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। वहीं बाइक में भी आग लग गई। जब तक उस पर काबू पाया जाता, बाइक जलकर खाक हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ पटवारी भी मौके पर पहुंच गई। बोलेरो सवारों को भी चोटें आई हैं। पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर रही है। वहीं प्रशासन की ओर से दोनों युवकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए सहायता राशि दी गई है।
