रायगढ़। दिनरात कोरोना संक्रमण के बीच फ्रंटलाइन में खड़े होकर ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवानों को जब कभी ‘इंसानियत की ड्यूटी’ का कॉल आता है, तो इसके लिए भी वे अपनी पूरी ऊर्जा के साथ तैयार रहते हैं ।
बात दिनांक 21.05.2020 की है, जब कोतवाली (जुटमिल) राइनो-2 में कार्यरत आरक्षक किशोर मिंज को एक वृद्ध की जिंदगी बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता बताते हुए JMJ हॉस्पीटल में भर्ती वृद्ध व्यक्ति की रिश्तेदार ने कॉल किया ।
वृद्ध व्यक्ति के रिश्तेदार और आरक्षक किशोर मिंज का कोई खास परिचय नहीं है । उसनेे पुलिसवालों से मदद मिल जायेगी सोचकर अपने परिचित से आरक्षक का नम्बर लेकर कॉल किए थे। आरक्षक किशोर मिंज अपनी ड्यूटी के बाद अपने साथी आरक्षक राजेश पैंकरा के साथ पेशेंट से मिलने हॉस्पिटल गया । जहां डॉक्टर द्वारा पेशेंट को शीघ्र रक्त चढाये जाने की आवश्यकता बताये । दोनों आरक्षकों का ब्लड ग्रुप पेशेंट के ब्लड ग्रुप से नहीं मिल रहा था । डॉक्टर द्वारा कोई भी ग्रुप का ब्लड लेकर ब्लड बैंक से बदली कर लेना बताये । तब दोनों आरक्षकों द्वारा संजीवनी हॉस्पीटल में जाकर अपरिचित वृद्ध व्यक्ति के लिए रक्तदान कर ‘इंसानियत की ड्यूटी’ बखूबी तरीके से अदाकर वापस अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हो गए ।
