रायगढ़। शहर के रामलीला मैदान में हर वर्ष यंग बॉयज फुटबॉल क्लब सत्तीगुड़ी चौक द्वारा भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता रहा है बीते वर्ष कोरोना काल होने के कारण हीरा आयोजन नहीं हो पाया था अब जब कोरोना की महामारी में थोड़ी लगाम लगी है तो फिर से इस वर्ष यह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जिसने की रायगढ़ जिले की 8 टीमों ने हिस्सा लिया है.
आज रायगढ़ कोतवाली नगर कोतवाल मनीष नागर ने इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया सबसे पहले सभी खिलाड़ियों से नगर कोतवाल ने हाथ मिलाकर परिचय किया तत्पश्चात टॉर्च करवा कर इस मैच का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का पहला मैच दरोगापारा वर्सेस चक्रधर नगर क्लब के बीच हुआ जिसमें की दरोगा पारा ने 2/0 से जीत हासिल की।
कल इस प्रतियोगिता का फाइनल आयोजन किया जाएगा जिसमें की विजेता एवं उपविजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे एवं बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंस एवं अन्य कई आकर्षक पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता को रायगढ़ खबर कप का नाम दिया गया है।विजेता एवं उपविजेता टीम को नगद राशि से भी पुरस्कृत किया जाएगा। फुटबॉल का खेल पूरे विश्व में प्रसिद्ध है पर हिंदुस्तान में इतने धीरे-धीरे लोगों की रुचि कम होती जा रही है उसी खिलाड़ी भावना को जगाने के लिए एवं फुटबॉल के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
