रायगढ़। दिनांक 02.12.2020 को वाहन चेकिंग, बिना मास्क अभियान दौरान एक बार फिर बरमकेला पुलिस द्वारा ओडिसा से गांजा लेकर आ रहे दो आरोपियों को पकड़ा गया है । आरोपियों से 5 किलो मादक पदार्थ गांजा एवं मोटर सायकल की जप्ती की गई है ।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक नेल्सन कुजूर व थाने के सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल हमराह स्टॉफ आरक्षक दिनेश कुमार, विजय यादव, मीनकेतन पटेल के साथ प्रतिदिन की भांति वाहन चेकिंग कार्यवाही एवं बिना मास्क घूम रहे लोगों पर चाटीपाली अटल चौक बरमकेला के पास कार्यवाही किया जा रहा था । इसी दरम्यान थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिला कि बिना नम्बर मोटर सायकल पर दो व्यक्ति गांजा लेकर बरमकेला की ओर निकले है । उसी समय वाहन चेकिंग के दौरान बरमकेला मार्ग उड़ीसा तरफ से एक मोटरसाइकिल बजाज सिटी हंड्रेड बिना नंबर की गाड़ी में दो व्यक्ति आते दिखे जिसे रोककर पूछताछ करने पर चालक अपना नाम बृजेश चौधरी उम्र 32 वर्ष तथा पीछे बैठे अमित यादव उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी मध्य प्रदेश जिला दमोह बताये जिनको रोकने एवं तलाशी का कारण बताते हुए उनके पास रखें सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के बारे में पूछताछ करने पर उड़ीसा तरफ से गांजा लेकर आना बताये । बोरी को चेक करने पर अंदर अवैध मादक पदार्थ करीबन 5 किलो कीमती ₹25,000 मिला जिसे गांजा परिवहन में प्रयुक्त Bajaj CT 100 sold समेत जप्त किया गया । आरोपी बृजेश चौधरी व अमित यादव निवासी दमोह मध्यप्रदेश के विरुद्ध थाना बरमकेला में धारा 20 (B) NDPS act के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
