रायगढ़, 16 जनवरी2020/ स्वामी विवेकानंद की स्मृति में 12 से 14 जनवरी तक रायपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ युवा उत्सव ‘ में रायगढ़ जिले के प्रतिभागी कलाकार एवं खिलाडिय़ों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें रायगढ़ जिले के अभिनव विद्या मंदिर पुसौर से कक्षा 12वीं गणित के दो छात्र अभिषेक सतपथी एवं जितेन्द्र प्रधान क्वीज प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किये।
