रायगढ़, 31 जनवरी 2020/ लोकतंत्र को मजबूत बनाने की राह में आज त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए क्या बुजुर्ग, क्या महिलाएं, पुरूष, दिव्यांग, युवा सभी घर से निकल पड़े। जिले के सारंगढ़ एवं बरमकेला में महिलाओं एवं युवाओं सहित जनसामान्य ने बड़ी संख्या में कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बुजुर्गो के लिए वृद्धावस्था भी मतदान करने में बाधा नहीं बन सकी और दायित्व निभाने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।
सारंगढ़ एवं बरमकेला में अपरान्ह 3 बजे तक मतदान का कुल प्रतिशत 72.64 रहा। जिसमें सारंगढ़ में 70.65 प्रतिशत रहा। वहींं पुरूष-71.14, महिला-74.06, अन्य-64.29 प्रतिशत रहा। बरमकेला में मतदान का प्रतिशत 75.54 रहा। जिसमें पुरूष 74.85, महिला-76.23 प्रतिशत रहा।
